तेल के बढ़ते दामों पर दिए विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दी सफाई

ख़बरें अभी तक। शनिवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बयान दिया था कि मैं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान नहीं हूं क्योंकि मैं मंत्री हूं। मेरा मंत्री पद जाएगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा लेकिन जनता परेशान है। इसे समझ सकते हैं और कीमतें कम करने का दायित्व सरकार का है।रामदास आठवले के इस बयान पर उनकी खूब आलोचना हुई और तेल की कीमतों में लगातार इजाफे के बीच अपने इस बयान को लेकर घिरे आठवले ने अब माफी मांगी है। रविवार को अपने बयान पर माफी मांगते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यदि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी चाहता हूं। किसी को आहत करने का मेरा इरादा नहीं था। मैं एक आम आदमी हूं जो कि मंत्री बना है। मैं आम लोगों की दिक्कतें समझ सकता हूं। मैं सरकार का हिस्सा हूं और कीमतें कम करने की मांग करता हूं।’

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझसे पत्रकारों ने पूछा था कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, क्या मुझे इससे कोई दिक्कत है। मैंने कहा था कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हमें चलने के लिए सरकारी गाड़ी दी जाती है। पर, लोगों को दिक्कतें हो रही हैं और कीमत कम होनी चाहिए। मैंने किसी को अपमानित करने के लिए ऐसा नहीं कहा।’