हरियाणा सरकार का फैसला, दूध बिक्री पर सैस घटाया

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए दूध बिक्री पर सैस दर 10 पैसे प्रति लीटर से घटाकर 5 पैसे प्रति लीटर करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि दुग्ध उत्पादक समूह की लंबे समय से सैस दर घटाने की मांग चली आ रही थी। जिसको लेकर यह फैसला किया गया. घटाई गई दरें 4 फरवरी 2016 से प्रभावी होंगी। जिन दुग्ध उत्पादकों ने 10 पैसे प्रति लीटर की दर से पहले ही सैस जमा किया है, उनकी राशि 4 फरवरी 2016 से 5 पैसे प्रति लीटर की दर से मानकर आगे की राशि के विरुद्ध समायोजित की जाएगी। यह स्वीकृति हरियाणा मुर्राह भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल (संरक्षण एवं पशुधन विकास तथा डेयरी विकास क्षेत्र) अधिनियम, 2001 की धारा 6 की उप-धारा 1 के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप की गई है। 4 फरवरी 2016 से पहले के बकाया सैस की गणना पुरानी दरों से ही की जाएगी। विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।