आट्टा-साट्टा की प्रथा के तहत हुआ था बच्ची का विवाह, 17 साल की हुई तो इस शादी को मानने से किया इंकार

ख़बरें अभी तक। अदला-बदली की शादी यानि आट्टा-साट्टा की प्रथा जो हरियाणा में चलन में है उसका एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। छोटी उम्र यानि आठ साल की उम्र में एक बच्‍ची की शादी हुई तो बदले में लड़की के दूल्‍हे की बहन से उसके चाचा की शादी हुई. अब यह लड़की जब 17 साल की हुई तो उसने इस शादी को मानने से इन्‍कार कर दिया। मामला पानीपत शहर की सरस्वती विहार खादी कॉलोनी का है।

यह प्रथा तब लगाई जाती है जब शादी नहीं हो रही होती है, इसी तरफ इस लड़की के चाचा की शादी भी नहीं हो रही थी,तो  आट्टा-साट्टा की प्रथा के तहत उसकी शादी एक बालक से करा दी गई और उस बालक की बहन की शादी लड़की के चाचा से करा दी गई. जब शशि को 17 वर्ष की उम्र में पति लेने आया तो उसने शादी को मानने से इन्कार कर दिया। मामला बढ़ता हुआ अदालत तक पहुंच गया और अदालत ने शशि की इच्छा का सम्मान करते हुए विवाह रद कर दिया।