71 साल का हॉस्टल संचालक करता था मूक-बधिर से शारीरिक शोषण, ताली पीट-पीटकर बताई आप बीती

ख़बरें अभी तक। भोपाल में अवधपुरी के हॉस्टल में मूक-बधिर युवतियों से ज्यादती के बाद अब भोपाल के बैरागढ़ कलां स्थित मूक-बधिरों के हॉस्टल में दो लड़कियों और चार लड़को के साथ शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर खजूरी और होशंगाबाद के हॉस्टल में रहने वाली दो युवतियों समेत 35 से अधिक मूक-बधिरों ने सामाजिक न्याय विभाग के आफिस का घेराव किया।साइन लेंग्वेज जानने वाली अपनी एक्सपर्ट श्रद्धा शुक्ला के माध्यम से बच्चों ने हॉस्टल संचालक 71 वर्षीय एमपी अवस्थी पर आरोप लगाए हैं। अवस्थी सेना का रिटायर्ड जवान भी है। श्रद्धा ने बताया कि हॉस्टल संचालक बच्चों को बुरी तरह प्रताड़ित भी करता था। उसकी इसी प्रताड़ना के चलते करीब आठ साल पहले तीन बच्चों की मौत भी हो चुकी है। मूक-बधिरों के प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संचालक पर यही आरोप लगाए। हालांकि हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि अब तक के बयानों में हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।