पाक ने जारी किया जाधव का नया वीडियो, पड़ोसी देश की कर रहे हैं तारीफ

खबरें अभी तक। पाकिस्तान ने भारतीय कुलभूषण जाधव पर फिर से नया वीडियो जारी किया है. जिसमें जाधव पाकिस्तान की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं. 10 दिन पहले ही जाधव से उनकी पत्नी और मां से मिले हैं. इस मुलाकात को लेकर पाक की बहुत बुराई हुई थी. शायद इसको ही सही करने के लिए ये वीडियो जारी किया गया है. विडियो में जाधव खुद को भारतीय नौसेना का कमिशंड अफसर बता रहे हैं. और मुलाक़ात के दौरान मां और पत्नी डरे हुए होने के पीछे भारत का हाथ है.

25 दिसंबर को जब जाधव की मां और पत्नी इस्लामाबाद में उनसे मिलने पहुंचे तो जाधव की पत्नी की जूतियां तक उतरवा ली गईं थी. जाधव और उनके परिवार के बीच एक शीशे की दीवार थी और उन्होंने इंटरकॉम से बातचीत की. इस दुर्व्यवहार का 26 दिसंबर को भारत ने कड़ा विरोध किया था. अब इस विडियो में जाधव ने पाकिस्तान के व्यवहार को लेकर उसका शुक्रिया अदा किया है. जाधव ने कहा कि जब उनकी मां और पत्नी इस्लामाबाद आए वे काफी डरे हुए दिख रहे थे, उन्हें नहीं पता ऐसा क्यों था. ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें विमान में डरा-धमकाकर लाया गया हो. इतना ही नहीं जाधव विडियो में यह भी कह रहे हैं कि मुलाकात के बाद भी भारतीय अधिकारी उनकी मां और पत्नी से चिल्ला-चिल्लाकर बात कर रहे थे.