बिजली बिल का भुगतान ना करने पर ये क्या हुआ

 

 

खबरें अभी तक हरियाणा के जुलाना तहसील कार्यालय का बिजली बिल का भुगतान ना होने से बिजली विभाग ने जुलाना की तहसील कार्यालय का कनेक्शन कट कर दिया है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने जरूरी दस्तावेज निकलवाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं मगर उन्हें परेशानी के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि तहसील कार्यालय में बिजली ना होने से उनके जरूरी कागजात जो ऑनलाइन निकलते हैं नहीं निकल रहे वहीं उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय के कर्मचारी बिजली ना होने का बहाना बनाकर टाल देते हैं।

इस मामले में जुलाना के तहसीलदार शिवकुमार सैनी का कहना है कि तहसील कार्यालय की तरफ बिजली विभाग का बिजली का बिल बकाया है जिसका भुगतान न होने के कारण बिजली विभाग ने तहसील कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है तहसीलदार का कहना है कि उन्होंने इस बारे उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।