विजय माल्या के आरोपों पर सियासत गरमाई, जेटली ने दिया जवाब

ख़बरें अभी तक। विजय माल्या के बयान जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गलत तथा सच्चाई से परे बताया है कि उसने विदेश जाने से पहले उनसे मुलाकात कर बकाया पैसा चुकाने की पेशकश की थी। विजय माल्या ने लंदन की एक अदालत में सुनवाई के लिए पेशी से पहले वहां की मीडिया से कहा था कि भारत छोड़ने से पहले वह वित्त मंत्री से मिला था और बैंकों का बकाया कर्ज निपटाने की पेशकश की थी। इन आरोपों के बाद जेटली का जवाब आया है. जेटली ने कहा कि विजय माल्या का मुझसे मिलने और कर्ज निपटाने की पेशकश की बात तथ्यात्मक रूप से गलत है क्योंकि यह सच्चाई से परे है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से उन्होंने माल्या को कभी मिलने के लिए समय नहीं दिया इसलिए उससे मिलने का सवाल ही नहीं पैदा होता. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यसभा का सदस्य होने के नाते माल्या कभी-कभार संसद आ जाते थे और एक दिन उन्होंने अचानक संसद के गलियारे में उनके पास आकर कहा कि वह बैंकों से लिये गये कर्ज को निपटाने के बारे में कुछ पेशकश करना चाहते हैं। जेटली ने आगे कहा कि मुझे माल्या के झूठों के बारे में पहले बताया जा चुका था और इसलिए मैंने शिष्टता पूर्वक उनसे कहा, मुझसे बात करने का कोई फायदा नहीं है। आपको अपने बैंकरों से बात करनी चाहिये। जेटली कहते है कि मुझे पता था कि बैंकों का कर्ज चुकाने की उसकी कोई मंशा नहीं है।