अब 10 के नोट की भी चढ़ेगी बलि जब मोदी करेंगे ये बड़ा काम

खबरें अभी तक। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है. ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई दस रुपए के 100 करोड़ नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है. सूत्रों के अनुसार चॉकलेट ब्राउन कलर के इन नोटों पर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी..साथ ही, इसमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से बेहतर बनाया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे.

ये नोट भी महात्मा गांधी सीरिज के ही थी. बता दें कि आखिरी बार दस रुपए के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदलाव किया गया था. पिछले साल अगस्त  में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे. ये नोट भी महात्मा गांधी सीरिज के ही थे.

 हालांकि नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यस्था थोड़ी गड़बड़ाई थी. जिसका असर बाजार पर पड़ा . इसके बाद जुलाई में जीएसटी लागू  होने से धंधे  और रोजगार प्रभावित हुए . लेकिन समय के साथ  बदलाव भी दिखा और देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगी गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के तहत 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोट बंद किए थे. ये नोट पूरी भारतीय करेंसी के करीब 86 प्रतिशत थे . इस कारण नकद की किल्लत हो गई थी . इस किल्लत को दूर करने के लिए आरबीआई ने 2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए थे.