जयराम सरकार में ये लिए गए बड़े फैसले

खबरें अभी तक हिमाचल प्रदेश की नई सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है.  दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जयराम सरकार सबसे पहले पिछली सरकार के 6 महीने पहले लिए गए तमाम फैसलों को पलटने की तैयारी में है.  जानकारी के अनुसार कुल्लू के श्री रघुनाथ मंदिर अधिग्रहण मामले पर भी कैबिनेट में कोई निर्णय लिया जा सकता है.

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2016 में श्री रघुनाथ मंदिर अधिग्रहण के आदेश दिए थे और ये मामला हाईकोर्ट तक गया था.  लेकिन हाईकोर्ट से महेश्वर सिंह को राहत नहीं मिलने के बाद ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है  और सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल अधिग्रहण पर रोक लगा रखी है. जय राम सरकार पूर्व सरकार के आखिरी वर्ष में लिए सभी फैसलों को रिव्यू करने के लिए एक उपसमीति का गठन कर राय देने के लिए तैयारी कर रही है।