कुल्लू में किसानों को विभाग द्वारा बांटे जा रहे मृदा स्वास्थ्य कार्ड

ख़बरें अभी तक। कुल्लू जिला में कृषि विभाग द्वारा किसानों के खेतों की मिट्टी परीक्षण में जहां नाइट्रोजन की मात्रा कम पाई गई है। वहीं, मिट्टी में पोटाश की मात्रा अधिक है। विभाग के अधिकारियों द्वारा मिट्टी की जांच का कार्य पूरा किया जा रहा है और मृदा स्वास्थ्य कार्ड में जानकारी दी जा रही हव कि कैसे किसान अपनी जमीन पर पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते है। मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी होने से फसलों की उत्पादकता प्रभावित होती है। कृषि विभाग की मृदा परीक्षण कार्यशाला में किसानों की मिट्टी की जांच रिपोर्ट को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसान बेव पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है।

किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में उसका कोड दिया जा रहा है। ताकि किसान बेब पोर्टल के माध्यम से भी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही जानकारी का लाभ उठा सके। कृषि विभाग के उपनिदेशक रत्न भारद्वाज ने बताया कि इन दिनों जिला कुल्लू के विभिन्न ब्लॉक से आई मिट्टी का परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें नाइट्रोजन की कमी पाई गई है। किसानों को भारत सरकार के बेव पोर्टल के माध्यम से भी फसलों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों को सही मात्रा में रखने व उचित खाद डालने की सलाह दी जा रही है।