हिमाचल प्रदेश: चंबा में बड़ी पानी की समस्या, हैंडपंप पड़े खराब

ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार लोगों को कई सुविधाएं देने की बात करती है मंत्री और विधायक लोग भी लोगों से बड़े बड़े वादे करते है पंरतु आजकल की जनता भी इतनी भोली भाली नहीं की उनकी बातों में आ जाए दरअसल मामला है चम्बा जिला के कल्हेल का कल्हेल तीन पंचायतों का केंद्र पड़ता है यहां दूर दराज से लोग बस पकड़ने के लिए आते है यहां की सबसे बड़ी समस्या है पानी की समस्या यहां काफी बड़ा बाजार है और यहां pwd विभाग के je और sdo भी बैठते है इसी के साथ यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल भी है कल्हेल में iph विभाग का कोई नलका नहीं लगा है iph विभाग द्वारा कुछ साल पहले यहां एक हैंडपंप लगाया गया था यह हैण्डपम्प कई महीनों से ख़राब पड़ा है हालांकि इसी रास्ते से हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष हंस राज भी जाते है क्योंकि यही उनके घर का रास्ता है कई बार हंस राज इस जगह पे रुके और चाय पानी करके चले गए पंरतु इस हैण्डपम्प की और उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया न ही इन जनता की और ध्यान दिया।

वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासी का कहना है कि यह हैडपंप कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है इसके अलावा यहां पानी का और कोई चारा नहीं है हम बाल्टी से रस्सी लगातार पुल के साथ लटकाकर पानी लाते है और लोगों को और खुद पीते है इस हेड पंप के बारे में हमने हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष हंसराज को भी कई बार सूचित किया परंतु उन्होनें भी कोई कार्रवाई नहीं की झूठे आश्वासन क्या अलावा उन्होंने भी कुछ नहीं किया हालांकि की iph विभाग की बात की जाए तो iph विभाग को हमने कई बार सूचित किया परंतु iph विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई कल हेल 3 पंचायतों का केंद्र है यहां दूसरा से लोग बस पकड़ने के लिए रुकते हैं वो अपने कामों से भी आते हैं परंतु सभी लोगों को यहां पर आकर प्यासा रहना पड़ता है इसलिए हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस हैंडपंप को बनाए जाए या तो यहां पर आईपीएच द्वारा नलका लगाया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।