प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत 110 लोगों को दिया गया गैस कनेक्शन व चूल्हा

ख़बरें अभी तक। गुमला जिले के सुद्र्वती प्रखंड रायडीह जो उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के साथ साथ गरीबी की अधिकता रहने वाले प्रखंड कहे जाते हैं, इस प्रखंड में आज प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत 110 परिवार के लोगों को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा निशुल्क में वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में आदिवासी मामले के राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के द्वारा गरीब लोगों को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा दिया गया. पूर्व में भी इस प्रखंड में 4500 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा गया है. जहां लकड़ियों पर खाना बनाने के साथ-साथ धुआं एवं अन्य धूलकण से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था. इस योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा मिल जाने के बाद लाभुकों में काफी खुशी देखी गई.

केंद्रीय आदिवासी मामले के राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के हित में काम कर रही है जिसका प्रमाण है कि उज्जवला गैस योजना के तहत सभी वर्गों को जो गरीब हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत जो लाभूक है इस योजना में बिना भेदभाव किए हुए सभी लोगों को गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों कि माने तो एक समय ऐसा था कि लकड़ी खोजने में दो से चार दिन लग जाते थे और धुआं निकलने से कई बीमारियां होती थी. अब किसी भी महिला को परेशानी नहीं होगी.