तेलंगाना में एक साथ आए TDP-कांग्रेस-सीपीआई, तीनों में हुआ गठबंधंन

ख़बरें अभी तक। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को कांग्रेस, TDP और भाकपा के नेताओं ने  गठबंधन की घोषणा कर दी है. घोषणा के बाद राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग भी की. कांग्रेस, टीडीपी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने एक होटल में बैठक की थी. गठबंधन के निमित्त यह इनकी पहली बैठक थी. बता दें तेलुगू देशम पार्टी  के 35 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब वह किसी राज्य में कांग्रेस के साथ हाथ मिला रही है.उत्तम कुमार रेड्डी, टीडीपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एल. रमना और भाकपा की राज्य इकाई के सचिव चादा वेंकट रेड्डी और तीनों पार्टियों के अन्य नेताओं ने बातचीत में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहते स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि वे तेलंगाना राष्ट्र समिति टीआरएस को परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. यह गठबंधन सभी जन संगठनों, बेरोजगार और महिला समूहों से भी समर्थन मांगेगा. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री केसीआर और निर्वाचन आयोग ने जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने के लिए सांठगांठ कर लिया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में सुधार का कार्यक्रम एक सितंबर को घोषित किया. पूरी प्रक्रिया चार जनवरी तक पूरी होनी है. वहीं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने जल्द चुनाव कराने के लिए पिछले सप्ताह विधानसभा भंग कर दी थी. चुनाव अब नवंबर में हो सकते हैं.