ट्रंप की फटकार के बाद हाफिज सईद की फंडिंग रुकी, बौखलाहट में भारत पर निकाला गुस्सा

खबरें अभी तक। पाकिस्तान सरकार की आतंकवाद ना रोक पाना यूएन द्वारा घोषित वैश्विक आतंकी हाफिज सईद को नाराज कर गया है. दरअसल ट्रंप ने पाकिस्तान सरकार को आतंकवाद ना रोक पाने को लेकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद हाफिज की फंडिंग रोक दी गयी. और इसके चलते ये आतंक का रहनुमा पूरी तरह बौखला गया है. उसने पूरी सरकार को सर्वोच्च न्यायालय के सामने खड़ा करने की धमकी दे दी है. इतना ही नहीं उसने पाक रक्षा मंत्री खु्र्रम दस्तागिर को भी खरीखोटी सुनाई है.खड़ा करने की धमकी दे दी है. इतना ही नहीं उसने पाक रक्षा मंत्री खु्र्रम दस्तागिर को भी खरीखोटी सुनाई है.

हाफिज सईद ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत और अमेरिका के खिलाफ एक हो जाना चाहिए. अमेरिका और भारत के खिलाफ हमें एक स्वर में रहना चाहिए.नए साल के भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आतंक को लेकर पाकिस्तान को लताड़ा था. इसके बाद, पूरे पाकिस्तान में खलबली सी मच गई. और फलस्वरूप, पाकिस्तान सरकार ने आनन-फानन में ग्लोबल टेररिस्ट हाफिज सईद की फंडिंग पर रोक लगा दी थी. पाकिस्तान सरकार ने अपने इस कदम को रद-उल फसाद का ही हिस्सा बताया है.