कर्ब से क्यों निकाला गया शव ?

खबरें अभी तक उत्तर प्रदेश के हरदोई इलाके में दो हफ्ते पहले दारोगा के पुत्र को घायल अवस्था में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे पर बरामद किया गया था. जिसे घायल अवस्था में लेकर कुछ लोग अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को दफना दिया था. मामले में अब करीब 12 दिन बीत जाने के बाद पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

बेनीगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और डीएम के आदेश के बाद तड़ियाँवा पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कब्र से शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. शव के पोस्टमार्टम के बाद अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है… जानकारी के मुताबिक मृतक गेहूं और धान की खरीद का सेंटर चलाता था, जिसमें उसके भागीदार चंद्रप्रकाश और शैलेंद्र काम करते थे… वही परिजन पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों भागीदारों पर हत्या की आशंका जता रहे हैं… पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई शुरु की जाएगी.