हिमाचल: राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी

ख़बरें अभी तक। स्वास्थ्य मंत्री के जिला का टांडा मेडिकल कॉलेज हिमाचल में दुसरे स्थान का अस्पताल जाना जाता है लेकिन आज कल यहां के हालात बत्त से बत्तर हैं क्यों कि यहां पर एक बिस्तर पर दो दो महिलाओं को सुलाया जा रहा है यहां बीमार ठीक होंगे या बीमार यह तो तस्वीरें ब्यां कर रही है

हिमाचल प्रदेश का राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज दुसरे स्थान पर आता है और यहां के हालत देख कर हर कोई हैरान रह जाएगा क्यों की यहां पर आने वाले बीमार मरीज ठीक होने के बजाय और बीमार हो सकते हैं क्यों की यहां पर सुविधाओं की बेशुमार कमियां है कहीं दीवारों पर घुमते कीड़े तो कहीं दीवारों पर जमी फफडी इस बात का गवाह है की यहां पर कमियां किस तरह पनप रही हैं.

यही नहीं अस्पताल में हैरान करने वाली विडियो भी आप देख सकते हैं जहां पर एक बिस्तर पर दो दो गर्भवती महिलाओं को सुलाया जा रहा है और न तो यह महिलाएं खुद सो पाती है और न ही अपने नवजात को आराम से सुला पाती है ऐसे में बीमार ठीक होगा या बीमार से भी ज्यादा बीमार यह तो आप देख ही रहे है लोगों का कहना है कि उनको यहां पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के लोग उनकी कोई भी बात नहीं सुन रहे हैं कई बार बोला भी गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

प्रदेश सरकार ने सवास्थ्य विभाग को सुदृढ़ बनाने की कई घोषणाएं की लेकिन जब इस अस्पताल का जायजा लिया गया तो यहां पर पर सुविधाओं के नाम पर कमियां ही पाई गई हैं और सरकार की पोल भी यहां पर खुलती नजर आई है आखिर कब तक लोग इन घोषणाओं पर टिके रखेंगे यह तो भविष्य ही बताएगा.