हरियाणा होगा प्रदूषण मुक्त, सरकार ने तैयार किया ये प्लान

ख़बरें अभी तक। हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में गत दिवस इंडियन ऑयल कारपोरेशन के साथ राज्य सरकार ने एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत राज्य के किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली से एथनॉल तैयार किया जाएगा। इस संबंध में आज यह जानकारी हरियाणा विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी। उन्होंने कहा कि कृषि अवशेष अथवा पराली का प्रयोग करके एथनॉल तैयार किया जाएगा और इसके लिए गत दिवस इण्डियन आयल कारपोरेशन के साथ हरियाणा सरकार ने एक समझौता किया है।

उन्होंने बताया कि पानीपत के बोहली गांव में एथनॉल का प्लांट लगाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन 100 किलोलिटर एथनॉल तैयार किया जाएगा। इस तैयार एथोनॉल का प्रयोग पेट्रोलियम पदार्थों में किया जाएगा। इस प्लांट के लिए आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे से पराली को इकट्ठा किया जाएगा। किसानों को आपसी सहमति के तहत पराली के दाम भी दिए जाएंगे। सीएम खट्टर ने बताया कि एथनॉल प्लांट की शुरुआत हो चुकी है।