नूरपुर हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों ने इंसाफ के लिए रगड़ी नाक

ख़बरें अभी तक।  नूरपुर हादसे में मारे गए बच्चों की तरफ से बच्चों के परिजन सड़क पर नाक रगड़ते हुए डी.सी. कांगड़ा कार्यलय पहुंचे। बता दें कि यह हादसा 9 अप्रैल को नूरपुर के चेली गांव में हुआ था। मृतक बच्चों के नाम से लिखा एक पत्र उनके परिजनों ने डी.सी कांगड़ा को सौंपा। इस पत्र की एक प्रतिलिपि परिजनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई है, जिसमें मृतक बच्चों की तरफ से परिजनों ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पत्र में लिखा गया है कि हम सिर्फ  देख रहे हैं और हमारे परिजन झेल रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिस उम्र में हमने जिंदगी के सबक सीखने थे, उसी उम्र में मौत हमें अपना पाठ पढ़ाकर साथ ले गई। बच्चों के परिजनों की ओर से लिखे पत्र में ये भी लिखा गया है कि हम में से कुछ बच्चे तो ऐसे थे जो 9 अप्रैल को पहली बार स्कूल गए थे, जो अब कभी वापस नहीं आने वाले।