15 सितंबर से पिरडी में कुल्लू- भुंतर का कूड़ा-कर्कट डंप नहीं होने दिया जाएगा

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू के मुख्यालय के समीप पिरडी में कूड़ा सयंत्र की बदबू से लोग परेशान होते जा रहे है। जिसे लेकर ग्राम पंचायत बल्ह की ग्राम सभा और वन अधिकार समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया कि 15 सितंबर के बाद यहां किसी को भी कूड़ा डंप नही करने दिया जाएगा। इस बारे गत 6 सितंबर को  उपायुक्त कुल्लू को भी पत्र देकर सूचित किया जा चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुल्लू प्रशाशन इस समस्या को लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है, साथ ही न ही एनजीटी व उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कर रहा है।

इस कूड़ा सयंत्र में नगर परिषद कुल्लू व भुंतर का कूड़ा रोजाना डंप किया जाता है। जिससे इसके आसपास के बल्ह, मोहल और तलोगी पंचायत के 3-4 किलोमीटर के क्षेत्र में बदबू फैली रहती है। जबकि इस कूड़ा सयंत्र के बिल्कुल साथ वन विभाग का बेहद सुंदर नेचर पार्क, रिहायशी क्षेत्र और आसपास 7-8 स्कूल व शिक्षण संस्थान है। जिनमें हजारों छात्र इसकी बदबू से प्रभावित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने के लिए कई बार निवेदन किया गया लेकिन उन्हें झूठे आश्वाशन मिले है। अब 15 सितम्बर के बाद यहां कूड़ा डंप नहीं होने का निर्णय लिया गया है। वन अधिकार समिति के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, सचिव अभय चौधरी, नवीन, पिकेश ठाकुर, मीना, पूजा सहित अनेक लोगो इस इलाके में इस सयंत्र से परेशान होकर इस जगह को खाली करवा यहां पौधा रोपण करने का भी निर्णय लिया है।