मेरठ में स्कूलों के सामने चल रहा था हुक्का-बार, पुलिस छापे में कई छात्र पकड़े गए

ख़बरें अभी तक। मेरठ कैंट के सदर बाजार इलाके में स्कूलों के बीच महीनों से एक हुक्का-बार चल रहा था. हुक्का-बार में शराब, बीयर पीने और कैसिनो की भी सुविधा थी. यहां इलेक्ट्रोनिक गेट पर स्पेशल पास के जरिये स्कूली छात्र एंट्री पाते थे. यहां लॉस वेगास नाम से एक हुक्का-बार कई महीने पहले खुला है. इस हुक्का-बार के सामने आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल है. जिससे इस हु्क्का-बार के अधिकतर ग्राहक इन स्कूलों के छात्र-छात्रा थे. स्कूल बंद होन के बाद या फिर स्कूल बंक करके छात्र-छात्रा इस बार में आकर फ्लेवर्ड हुक्का के साथ शराब और बीयर का नशा करते थे.

ऐसा नहीं है कि पुलिस इस बार में हो रही गतिविधियों का पता नहीं था. मगर फिर भी कभी इस हुक्का-बार पर छापा नही मारा गया. हुक्का-बार की गोपनीयता बनाये रखने के लिए गेट को इलेक्ट्रोनिक बनाया गया था जिसमें पूर्व परिचित ग्राहक या उसके साथियों को ही एंट्री की इजाजत थी. नये ग्राहक को यहां आने के लिए पहले के ग्राहकों की मदद लेनी पड़ती थी. पुलिस ने यहां छापेमारी की जिसमें रेस्ट्रां के अंदर शराब और बीयर की बोतलें मिली है. इसके अलावा छत पर रखी पानी की टंकी और जेनरेटर में भी शराब और बीयर की बोतलें छुपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने तंबाकू के पैकेट भी मौके से बरामद किये है. पुलिस ने मौके पर मिले नौ हुक्के भी जब्त किये है. पुलिस ने चलता हुआ कैसिनो भी पकड़ा जहां टीनएजर्स पैसे उड़ा रहे थे. पुलिस ने कैसिनो का सामान भी जब्तकर लिया है. नशे में धुत्त नौजवानों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा.