अंकुर मित्तल ने रचा इतिहास, कोरिया में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के होनहार खिलाड़ी अंकुर मित्तल ने कोरिया में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक जीतने की सूचना मिलते ही सोनीपत में अंकुर मित्तल के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। आप देख सकते है कि सोनीपत के इस होनहार शूटिंग खिलाड़ी अंकुर मित्तल के घर पर मिठाईया खिलाकर बेटे की जीत पर ख़ुशी मनाई जा रही है। कोरिया में चल रही वल्र्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में देश की तरफ से अंकुर मित्तल ने भाग लिया था और शूटिंग की डबल टैर्प स्पर्धा के शूटऑफ में जीतते हुए देश को गोल्ड दिलाया।

26 साल के अंकुर ने 150 में से 140 अंक हासिल किए। शूटऑफ में उनका सामना चीन के यियांग यांग और स्लोवाकिया के हुबर्ट आंद्रेजेज से हुआ। उन्होंने चीनी निशानेबाज को 4- 3 से हराने में सफलता मिली।अंकुर मित्तल शूटिंग वल्र्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने है, इससे पहले स्वर्ण पदक जीतने का गौरव किसी खिलाड़ी के पास नहीं है। यह इतिहास रचने के लिए अंकुर ने 150 में से 140 अंक दर्ज किए। जहां कोरिया में अंकुर का मुकाबला उन खिलाडिय़ों से हो रहा था, जो इस शूटिंग के धुरंधर माने जाते है। इस तरह जिले का खिलाड़ी उन्हें पछाड़ेगा शायद यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा।