IRCTC का बदल सकता है नाम, रेल मंत्री ने मांगे सुझाव

ख़बरें अभी तक।  IRCTC जल्द ही अपने नए नाम से जाना जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रालय से कुछ बेहतर नाम सुझाने को कहा है. उन्होंने मंत्रालय से कहा है कि यह नाम बहुत पुराना है और इसे याद रखने में कई लोगों को दिक्कत भी होती है. ऐसे में बेहतर होगा कि IRCTC की जगह कोई बेहतर और आकर्षक नाम इस्तेमाल में लाया जाए. रेल मंत्री के आग्रह पर मंत्रालय ने अभी तक कुछ नाम भी सुझाए हैं. जिन्हें लेकर अंतिम फैसला रेल मंत्री को ही लेना है. बता दें कि IRCTC का नाम बदलने के पीछे इंटरनेट ब्राउंसिंग को बड़ी वजह माना जा रहा है. इससे पहले भी मोदी सरकार IRCTC को लेकर कई अहम फैसले कर चुकी है.