समय पर पेंशन दिए जाने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक एनजीओ भवन में जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विशेष तौर पर प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने शिरकत की तो निदेशक मंडल परिवहन विभाग बलदेव धीमान भी मौजूद रहे। बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की गई तो समय पर पेंशन दिए जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया गया। एनजीओ भवन में आयोजित बैठक में बचे हुए महंगाई भत्ता, 65,70,75 साल पूरे कर चुके कर्मचारियों को 5,10,15 प्रतिशत की बढ़ौतरी करना, मंहगाई भत्तते का एरियर व सेवानविृत कर्मचारियों को वितीय लाभ देने की मांग की गई।

प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने कहा कि बैठक में समय पर पेंशन अदायगी होने के लिए सीएम और परिवहन मंत्री का आभार जताया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में तो पांच सालों तक परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारियो को पेंशन के लिए परेशानी रही है। वहीं जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए पेंशन अदायगी केलिए सरकार केनए  निर्णय सराहनीय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पेंशन समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास किए जाए.