महम में इनेलो बसपा गठबंधन का हरियाणा बंद सफल

ख़बरें अभी तक। इनेलो बसपा गठबंधन द्वारा हरियाणा बंद का आह्वान किया गया। उसी कड़ी में महम चौबीसी इनेलो बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कल बाजार को बंद करने की दुकानदारों से अपील की थी जिसका असर महम कस्बे में देखने को मिला। महम का पूरा बाजार बंद रहा। दुकानदारों ने अपनी सभी दुकानों को बंद रखा। इनेलो नेता एवं प्रर्व प्रत्याशी महंत सतीश दास ने कहा कि कल दुकानदारों से बाजार बंद की अपील की गई थी जिस पर आज महम के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रखे। इसके लिए इनेलो बसपा गठबंधन नेताओं ने सभी दुकानदारों का धन्यवाद किया और कहा कि समय आने पर इनेलो पार्टी की सरकार बनने पर दुकानदारों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा और उनका पूरा मान सम्मान किया जाएगा।

वहीं महंत सतीश दास ने कहा कि आज का बंद सफल रहा है महम का पूरा बाजार बंद है। महंत व हलका प्रधान संजय बल्हारा के नेतृत्व में बाजार का दौरा किया और दुकानदारों का धन्यवाद किया। महंत ने कहा कि इनेलो बसपा की तरफ से बंद केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी,नोट बंदी से आम जनता व दुकानदारों तथा व्यापरियों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए। वहीं कानून व्यवस्था पर बोलते हुए महम शहरी प्रधान मौनू मल्हौत्रा ने कहा कि शहर के सभी दुकानदारों ने उनका साथ दिया है और बंद को सफल बनाया है। उनका कहना है कि महम शहर में आए दिन होने वाली चोरियों से दुकानदार व आम आदमी परेशान है इसलिए दुकानदारों ने इनेलो बसपा गठबंधन पर विश्वास किया है और बंद को सफल बनाया है। हलका प्रधान संजय बल्हारा ने महम चौबीसी के एम मात्र बाजार है महम का बाजार जो आज पूर्णतयः बंद है। इस काम के लिए हलका प्रधान होने के नाते संजय बल्हारा ने बंद को सफल बताया और कहा कि अगली सरकार हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की बनेगी।