हरियाणा बंद का आज इंद्री में आंशिक असर

खबरें अभी तक। इनेलो द्वारा एसवाईएल व अन्य मुद्दों को लेकर किए गए हरियाणा बंद का आज इंद्री में आंशिक असर देखने को मिला इनेलो के कार्यकर्ताओं ने बैठक करने के बाद शहर में दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की इनेलो के कार्यकर्ताओं को देखकर लोगों ने खुले बाजार को बंद कर दिया.

इनेलो द्वारा एसवाईएल व अन्य मुद्दों को लेकर किए गए हरियाणा बंद का आज इंद्री में आंशिक का असर देखने को मिला इनेलो के कार्यकर्ताओं ने बैठक करने के बाद शहर में दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की इनेलो के कार्यकर्ताओं को देखकर लोगों ने खुले बाजार को बंद कर दिया जैसे ही इनेलो के कार्यकर्ता बाजार में माइक लेकर लोगों से दुकानें बंद करने की अपील करते हुए बाजार में पहुंच रहे थे। वैसे वैसे दुकानदार इन लोगों को देखकर अपनी दुकानें बंद कर रहे थे दुकान में बंद करने के बाद दुकानदार दुकानों के आगे ही खड़े हो गए।

जैसे ही इनेलो के लोग बाजार बंद की आवाहन के बाद आगे बढ़ रहे थे वैसे वैसे दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे थे। कुछ ही समय में सारा बाजार वैसे ही खुल गया जैसे इनेलो कार्यकर्ताओं के आने से पहले खुला हुआ था। इस अवसर पर इनेलो नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से हर वर्ग की जनता में रोष है तथा रोज स्वरूप लोग बाजार बंद कर रहे हैं इनेलो नेताओं ने कहा कि दुकानें बंद कराने के लिए किसी भी दुकानदार पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जा रही है लोग सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर इस सरकार को बदल बदलकर इनेलो को सत्ता में लाना चाह रहे हैं इसीलिए लोगों ने इनेलो का साथ दिया है

इनेलो नेता सुमेर चंद काम्बोज ने कहा की  प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार वह सरकार की नाकामियों से दुकानदार व व्यापारियों के साथ किसान कर्मचारी व आम व्यक्ति भी दुखी है