इनेलो द्वारा बुलाए गए हरियाणा बंद का पिहोवा में मिला-जुला असर

खबरें अभी तक। आज सुबह होते ही इनेलो के स्थानीय विधायक एवं प्रतिपक्ष के उपनेता जसविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में इनैलो कार्यकर्ता पिहोवा के मुख्य चौक के समीप जमा हो गए। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद इनैलो कार्यकर्ता बाजार में घूम घूमकर दुकानें बंद करने की अपील करते रहे।

इनेलो कार्यकर्त्ताओं द्वारा गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर दुकानें बंद करने की अपील की जा रही थी, जिस पर पिहोवा पुलिस ने लाउडस्पीकर को बंद करवाने का प्रयास किया तो विधायक पुत्र गगनजोत संधू पूलिस से उलझ गए और थानाध्यक्ष से तीखी बहस हुई। विधायक पुत्र ने थानाध्यक्ष को औकात में रहने तक की नसीहत दी डाली।बंद को लेकर  प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा बदोबस्त किए गए है।

जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है विधायक जसविंदर सिंह संधू ने कहा कि एस वाई एल हरियाणा की जीवन रेखा है, और इनैलो जब तक हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को नहीं मिल जाता, इनैलो का आंदोलन जारी रहेगा।