इनेलो के हरियाणा बंद का बहादुरगढ़ में मिला जुला असर

खबरें अभी तक। इनेलो बसपा के हरियाणा बंद का बहादुरगढ़ में भी मिलाजुला असर देखने को मिला। यहां इनेलो नेताओं ने हाथ जोड़कर खुली हुई दुकानों को बंद करवाया। बहादुरगढ़ में बंद को सफल बनाने के लिए इनेलो नेता अलग-अलग टीमें बनाकर बाजारों में घूम रहे हैं। खुली हुई दुकानों के सामने जाकर हाथ जोड़कर दुकान बंद करने का निवेदन भी कर रहे हैं। इनेलो नेताओं का कहना है कि इस बंद के जरिए वे सरकार को जनता की परेशानियों से अवगत करवाना चाह रहे हैं। वह सरकार को बताना चाहते हैं कि जनता महंगाई से तंग आ चुकी है ।

लेकिन उसके बावजूद सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करती जा रही है। इनेलो नेता नरेश जून ने झज्जर रोड पर दुकानों को बंद करवाते हुए कहा कि एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी सरकार ने एसवाईएल निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश की खुशहाली के लिए एसवाईएल को लेकर आंदोलन चला रही है। उनका कहना है कि प्रदेश की जनता प्रदेश भर में बिगड़ रहे सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को लेकर भी परेशान है। आने वाले 2019 के चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ कर बाहर फेंकने का काम करेगी।