सरकारी स्कूल में छात्राओं को स्कूल से बाहर होटलों में भेजने का मामला

ख़बरें अभी तक। सोनीपत के सरकारी स्कूल में छात्राओं को स्कूल टाइम पर स्कूल से बाहर होटल्स में भेजने के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सुमन स्कूल की छात्राओं से मिलने पहुंची।

सितंबर को सोनीपत के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने शिकायत रखी थी कि स्कूल के प्रिंसिपल छात्राओं को स्कूल टाइम में स्कूल से बाहर भेजते है और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। इसी मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस डीएसपी हरेंद्र कुमार का कहना है कि जल्द मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सुमन जांच के लिए स्कूल पहुंची और छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे लगातार छात्राओं से बात कर रही है लेकिन अभी तक कोई गलत काम होना सामने नहीं आया है।