रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 19 सितंबर से धरने पर

खबरें अभी तक। रामपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ट्रैफिक शाखा आज एआरएम के खिलाफ धरने बैठ गई। उनका कहना है कि कर्मियों के बस टायर पंचर तक के पैसे पास नहीं हो रहे और आवाज़ उठाने पर कर्मियों के संघठन को कमज़ोर किया जा रहा है। डिपू को लगातार नुकसान हो रहा है।

कर्मचारियों ने कहा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर किसी प्रकार का निस्तारण नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने कई पूर्व में दिए गए नोटिस पर किसी प्रकार का समाधान नहीं किया गया, जिसको लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत कराया गया, लेकिन किसी प्रकार का निस्तारण नही हुआ।

उन्होंने कहा कि 19 सितंबर तक धरना रहेगा और 19 तक अगर मागे नही मानी गई तो हड़ताल ओर आमरण अनशन होगा।