हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल 14 वें दिन भी जारी, पानी पीने से भी किया इंकार

खबरें अभी तक। हार्दिक पटेल ने अपनी हड़ताल को ओर कड़ा करते हुए पानी पीने से भी मना कर दिया है।  नौकरियों और शिक्षा में पाटीदार के लिए आरक्षण तथा किसानों के ऋण माफी की मांग को लेकर लगतार पिछले 14 दिनों से अनिश्चितकालिन अनशन पर बैंठे हैं। हार्द‍िक पटेल का स्वास्थ्य स्तर भी अब लगातार गिरने लगा है। गुरुवार को हार्दिक ने जल का भी त्याग दिया है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के बीच नरेश पटेल की मध्यस्थता के प्रस्ताव के बाद हार्दिक आज 14वें दिन अपना अनशन खत्‍म करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Image result for हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल 14वें दिन भी जारी,

हार्द‍िक ने पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांगों को लेकर 25 अगस्त को भूख हड़ताल शुरू की थी। पटेल ने शर्त रखी थी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी तो वह भूख हड़ताल खत्‍म करेंगे। लेकिन सरकार ने हार्द‍िक की मांगों को लेकर उनसे किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है। वहीं हार्दिक की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। लेकिन पटेल ने इससे इंकार कर दिया है। दूसरी तरफ गुजरात कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि राज्य सरकार पाटीदार नेता हार्दिक से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में आज 24 घंटे का उपवास रखेगी।