सीएम योगी के रवैये से नाराज ग्रामिणों का ने किया उग्र प्रदर्शन, भीड़ ने बीजेपी विधायक को दौड़ाया

खबरें अभी तक। बस्ती के दुबौलिया में मुख्यमंत्री जी के जाने के बाद ही ग्रामीणों ने खूब हंगामा काटा। ग्रामिणों के उग्र प्रदर्शन के चलते जिला प्रशाशन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चांदपुर कटरिया दुबौलिया और आस पास के दर्जनों गांव के लोगो ने मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए। ग्रामिणों ने सीएम योगी और कप्तानगंज विधायक के होल्डिंग को उतारकर पहले तो कालिख चेहरे पर लगाई और फिर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाया डाला।

वहीं हर्रैया विधायक अजय सिंह के गाड़ी का सीशा भी ग्रमीणों ने तोड़ दिया और कप्तानगंज विधायक सीपी शुक्ला को भीड़ ने दौड़ा दिया। वो सुरक्षित किसी तरह भागने में सफल रहे। उग्र भीड़ ने ईट पत्थर भी चलाये और योगी जी का पुतला भी जलाया। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से गांव वालों का सामना किया कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

ग्रामीणों का गुस्सा तब फूटा जब मुख्यमंत्री जी बांध पर दो मिनट के लिए गए और किसी ग्रामीण का घर बार या उनका हालचाल भी नहीं जाना। वो बांध का जायजा लेकर जयप्रभा इंटर कॉलेज पहुंचकर राहत सामग्री वितरण कार्य किया और फिर सीधे हेलिकॉप्टर से वापस चले गए।