MPHW की हड़ताल 10 वें दिन भी जारी, कर्मचारीयों ने काले कानून के विरोध में कराया मुंडन

खबरें अभी तक। सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में बहुद्देशीय कर्मचारी एसोसिएशन ने अपना सर मुंडवा कर मुंडन करवाया है। बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन बेमियादी हड़ताल 10 वें दिन भी जारी रही। सरकार की मांगे लागू न करने व एस्मा जैसे काले कानून थोपने के विरोध में हर जिले में पांच कर्मचारीयों ने मुंडन करवा कर अपना सर मुंडवाया।

प्रमुख मांगों में शामिल हैं :-

1) बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी वर्ग को तकनीकी घोषित किया जाए।

2) बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के महिला और पुरुष कर्मियों को वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200₹ सातवें वेतनमान आयोग में लेवल 6 लागू करने की अधिसूचना जारी की जाए।

3) आरसीएच परियोजना में कार्यरत अनुबंधित महिला कर्मियों को 2 साल की सेवा उपरांत नियमित किया जाए।

4) एमपीएचडब्ल्यू पुरुष कर्मियों का वर्दी भत्ता, एफटीए बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की जाए।

5) आरसीएच परियोजना में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू महिला कर्मियों को एफटीए और वर्दी भत्ता दिया जाए।