कर्नाटक सरकार ऐतिहासिक फैसला, सरकारी स्कूल होंगे इंग्लिश मीडियम

ख़बरें अभी तक। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फैसला किया है कि सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी. कुमारस्वामी ने कहा है कि प्रयोग के तौर पर फिलहाल ये व्यवस्था एक हज़ार स्कूलों में लागू की जाएगी. सरकार ने इस साल बजट सत्र के दौरान सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शरू करने की बात कही थी. कुमारस्वामी ने कहा कि इंग्लिश मीडियम का विरोध करना बेकार की बातें हैं.

उन्होंने कहा जब मैंने बजट में इसकी घोषणा की तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. कन्नड़ भाषा के ठेकेदार समझने वाले कुछ लोग मेरे पास एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ इसका विरोध करने आए थे. लेकिन मैंने इनकी बातों को अनदेखा कर दिया. गरीबों और गांव के बच्चों को इंग्लिश मीडियम की जरूरत है. हम उन्हें इससे दूर नहीं रख सकते. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनमें से 90% से ज़्यादा लोगों के बच्चों ने इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की है.