तेलंगाना में जल्द होंगे चुनाव, विधानसभा भंग होने वाले प्रस्ताव को मिली मंजूरी

ख़बरें अभी तक। तेलंगाना में मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा को भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिससे राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव हो सकता है. वीरवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राजभवन जाकर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा को मंत्रीपरिषद का विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव सौंपा. संवैधानिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने विधानसभा भंग किये जाने की अधिसूचना जारी की। अब इसके बाद राव विधानसभा परिषद के सामने गन पार्क में तेलंगाना शहीद मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। वे तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के मुख्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

बता दें कि वर्तमान तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 2019 में खत्म हो रहा है और अगले आम चुनाव के साथ इस राज्य का विधानसभा चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है। लेकिन चंद्रशेखर राव समय से पहले चुनाव करवाकर आम चुनाव से पहले अपने राज्य में लोगों का मूड भांपना चाहते हैं, साथ ही वह चाहते हैं कि आम चुनाव के दौरान स्थानीय मुद्दे हावी न रहें। मुख्यमंत्री राव कई मौकों पर समय से पूर्व चुनाव कराए जाने का संकेत दे चुके हैं। अहम फैसले से पहले उन्होंने रविवार को आयोजित मेगा रैली में शक्ति प्रदर्शन किया था।