मनाली के छाकी नाला में बाढ़ आने से वामतट मार्ग यातायात बाधित

ख़बरें अभी तक। मनाली के छाकी नाला में बाढ़ आने से वामतट मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है। बुधवार दोपहर बाद शुरू हुए बारिश के दौर ने छाकी नाले के जल स्तर को देखते ही देखते बढ़ा दिया और नाले में बाढ़ आ गई। ऐसे में कुल्लू-मनाली वामटत मार्ग पर यातायात वाधित हो गया। यहां बता दें कि वामटत मार्ग से मार्ग पर इससे पहले जगतसुख के पास सड़क धंसने से वाधित हुआ था और अब छाकी नाले में बाढ़ आ जाने से यहां पर यातायात वाधित हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त नाले पर प्रशासन से पहले ही लोगों ने मांग की थी कि यहां पर पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए, लेकिन काम में देरी के चलते अब अस्थायी मार्ग भी छाकी नाले की बाढ़ की भेंट चढ़ गया है।

बुधवार दोपहर बाद छाकी नाले से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि नाले के पानी का जलस्तर जबतक कम नहीं होता उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाएगी। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि मनाली जाने के लिए राइट बैंक के रास्ते का इस्तेमाल करें। उधर, कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग के बंद हो जाने से लोगों को बुधवार दोपहर बाद खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समर सीजन में वामतट मार्ग मनाली के कारोबारियों के लिए लाभ दायक साबित हुआ था और राइट बैंक सड़क के निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी। ऐसे में बुधवार को छाकी नाले में बाढ़ आने से उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।