रेवाड़ी: एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने कराया मुंडन

ख़बरें अभी तक। पिछले 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने पहले ज्ञापन सौंपा, फिर वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, लेकिन जब सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की तो आज उनका गुस्सा फूट पड़ा और आज उन्होंने सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए मुंडन कराना शुरू कर दिया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं आशा वर्कर एसोसिएशन ने भी धटनास्थल पर पहुंच कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।

बता दें कि एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी पिछले 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा इन कर्मचारियों पर एस्मा भी लागू कर दी गई, लेकिन बावजूद इसके उनका धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। इन कर्मचारियों की मांग है कि उनका पे स्केल बढ़ाया जाए। साथ ही ड्रेस एलाउंस भी दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश इकाई के निर्देश पर प्रदर्शन को उग्र किया जाएगा, जिसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।