कैथल बाईपास के लिए बन रहा पुल गिरा, जान-माल का नुकासान नहीं

ख़बरें अभी तक। कैथल बाईपास के लिए नरड़ नहर के ऊपर से बन रहा पुल आज अचानक गिर गया। हालांकि गनीमत रही कि इससे किसी की भी जान का नुकसान नहीं हुआ क्योंकि पुल शहर से बाहर था और इस सड़क पर अभी ट्रैफिक नहीं चलता। लेकिन निर्माण के दौरान ही पुल का गिर जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। हाइवे शुरू होने की सूरत में इससे कई लोगों की जान का भी खतरा हो सकता था।

निर्माण कार्य के दौरान पुल गिर जाने पर जब सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया, तो फोन बंद होने की वजह से उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। वहीं मौके पर मौजूद कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं हो रहा है।

यह पुल अंबाला-कैथल 6-लेन हाइवे का हिस्सा है जिसका निर्माण पहले से ही देरी से चल रहा है। अब हाइवे का निर्माण पूरा होने में और देरी होने की आशंका है।