करनाल : अपनी मांगो को लेकर हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम

खबरें अभी तक। सरकार रोडवेज मे 700 नए परमिट लागू करने जा रही जिसके विरोध में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन का आज प्रदेश भर में चक्का जाम है करनाल की सड़को पर कोई भी रोडवेज की बस दोड़ती नजर नहीं आ रही सरकार दवारा एस्मा लगाने से भी नहीं डरें रोडवेज कर्मचारी । वहीं रोजवेज की इस हड़ताल से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हर बार सरकार और रोडवेज कर्मचारियों के टकराव के बीच पिसे जाते है आम लोग सबसे ज्यादा दिक्कत करनाल में स्कूली और कॉलेज के बच्चों को आ रही है बस पकड़नी है लेकिन बसें बंद है और यहां आकर पता लगता है आज रोडवेज की हड़ताल है। वही सुरक्षा की दृष्टि से करनाल बस स्टैंड इलाके में धारा 144 भी लगाई गई है और पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।