नाले और सीवरों की सफाई नहीं होने से गलियों में भरा पानी

ख़बरें अभी तक। देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बरसात से एक तरफ जहां मौसम सुहाना हो गया। वहीं भारी बरसात के कारण शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई बरसात काफी देर तक चली। काली घटा के साथ आए बादल बहादुरगढ़ और झज्जर शहर के साथ-साथ आसपास के गांव में भी जमकर बरसे। काफी दिनों से गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को तेज बरसात के आने से काफी राहत मिली। अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

धान की फसल के लिए भी यह बरसात वरदान साबित होगी। बहादुरगढ़ के देव नगर की पांच नंबर गली के साथ साथ बहादुरगढ़- झज्जर रोड और सेक्टर 6 की गलियां पूरी तरह से जलमग्न हो गयी। करीब 1 फुट पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गलियों में पानी भरने के कारण लोगों में रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन ने बरसात से पहले सीवरेज और नालों की सफाई नहीं करवाई और जल निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण उन्हें जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने एक बार फिर से प्रशासनिक अधिकारियों से जल निकासी के पुख्ता प्रबंध करने की गुहार भी लगाई है।