बल्लवगढ़ में अपने नियमित समय से दौड़ती नजर आई रोडवेज की बसें

खबरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी आज एस्मा कानून के विरोध में हड़ताल करने वाले थे लेकिन फरीदाबाद रोड़वेज कर्मचारियों की हड़ताल बेअसर साबित हुई यहां समय के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बसें दौड़ती नजर आएंगी.

बल्लमगढ़ से करीब 40 बसें नियमित समय से चली बस अड्डा सुपरवाइजर नेपाल सिंह की माने तो कर्मचारी हड़ताल के लिए आए ही नहीं हालांकि मौके पर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के SDM भी मौजूद रहे और हरियाणा रोड़वेज के महाप्रबंधक भी मौजूद रहे हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की मांग थी कि सरकार द्वारा  प्राइवेट ड्राइवर के हाथों 900 बसों को चलाने की पॉलिसी का विरोध करना था.

कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पहले भी सरकार के सामने रखा था बस अड्डा सुपरवाइजर की मानें तो यदि एक दिन फरीदाबाद बस अड्डे से बस नहीं चलती तो करीब 1200000 रुपए का नुकसान यहां से हो जाता है आज हड़ताल की घोषणा के बाद भी हड़ताल यहां नहीं हुई है और लगातार बसें चल रही हैं प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों के चलते पुलिस प्रशासन का भी बस अड्डे पर इंतजाम किया पुलिसकर्मी रात भर से ही बस अड्डे पर रहे.