बारिश से पूरा शहर जलमग्न, प्रशासन के दावों की खूली पोल

ख़बरें अभी तक। जिधर देखो जल ही जल, जी हां होडल शहर में आज सुबह से हो रही बारिश से पूरा होडल शहर जलमग्न हो गया है. शहर की सड़कों पर करीब तीन फिट पानी दौड़ रहा है दुपहिया वाहन जलभराव से बंद हो गए है और लोगों का पैदल भी निकलना दूभर हो गया जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की होडल प्रशासन अगर बरसात से पहले पानी निकासी के इंतजामात किए होते तो बरसाती पानी से दोचार न होना पड़ता सिवरेजों की सफाई की गई होती तो लोगों को बरसाती जलभराव से न जूझना पड़ता.

वहीं प्रशासन की कार्यशैली को लेकर एक दुकानदार प्रमोद ने बताया की पहले तो सीवर ही छोटा डाला गया है उसपर भी सफाई कर्मचारी नहीं आते और कहा की यह नहीं है की किसी नेता या प्रशासन की नजर में यह समस्या नहीं है सभी आते है और निकल जाते है आलम यह है की यह बरसात के कारण करीब पांच फिट पानी भर जाता है जिसके कारण ग्राहक तो आते ही नहीं है सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को स्कूल जाने के लिए होती है होडल तो अपने दुर्भाग्य पर रोने के लिए मजबूर है क्योंकि कोई यहां की समस्याओं का समाधान करने को तैयार नहीं है.