नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

खबरें अभी तक। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान ढली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक नेपाली को चरस की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे एसआईयू की टीम हसन वैली में गश्त पर थी। पुलिस ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के बैग से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी आस बहादुर नेपाल का रहने वाला है। एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

हमीरपुर जिला के वार्ड नंबर 3 प्रताप नगर में पुलिस ने एक व्यक्ति को 38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतापनगर से यह पांचवीं गिरफ़्तारी है।जानकारी के अनुसार सोमवार रात पुलिस की एक टीम नेरी जंगल की तरफ़ गश्त पर थी उसी समय राजेश कुमार (24) उर्फ़ शाका पुत्र विजय कुमार निवासी प्रताप नगर हमीरपुर पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 38 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एएसपी बलवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा