बालगृह से भागी बच्चियां, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ख़बरें अभी तक। धारूहेड़ा के बाल गृह आशा किरण से सोमवार को दो नाबालिग लड़कियां भाग गईं। सूचना मिलते ही बाल गृह प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच 2 घंटे बाद ही अचानक एक बच्ची के नाना दोनों को लेकर आशा किरण पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर केवल लड़कियों के लिए सरकारी आशा किरण बना है। इसमें उन बच्चियों को रखा जाता है, जिनके सिर पर या तो आशियाना नहीं है या फिर वह अपने घर नहीं रहना चाहतीं। वर्तमान में 50 बच्चियां यहां रहती हैं। इन्हीं में से एक 10 साल व दूसरी 17 साल की लड़कियां सोमवार दोपहर चली गईं। वहां मौजूद अन्य बच्चियों ने बताया कि दोनों एक बाइक सवार युवक के साथ गईं।

बच्चियों ने पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस छानबीन कर रही थी कि एक बच्ची के नाना दोनों को लेकर आए तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। दोनों बच्ची ठीक हालत में हैं। धारूहेड़ा थाना के प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि दोनों बच्चियों ने बताया कि वह अपने नाना से मिलने के लिए गई थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है