धारा 118 को लेकर कांग्रेस में बयानबाजी का दौर जारी

ख़बरें अभी तक। बेशक धारा 118 को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फैसला वापिस ले लिया है लेकिन इस तरह धारा 118 को लेकर की जा रही छेड़छाड़ पर कांग्रेस ने उग्र होकर हिमाचल ऑन सेल की बात कहने लगी है और बयानबाजी का दौर जारी हो गया है। वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने धारा 118 को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी को फिजूल बताया और कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने मे माहिर है और सता में बाहर होने पर झूठा प्रचार कर रही है।

जिला कांग्रेस महासचिव अजय शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जब प्रदेश में बीजेपी सरकार सता में आई है धारा 118 से छेड़छाड़ का प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हितों के साथ बीजेपी  सरकार करती आई है और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि प्रदेश के अंदर बाहरी लोगों को बसाया जाए ताकि शांति भंग हो।

वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है और सता से बाहर होने प झूठा प्रचार करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता विपक्ष में रहकर फिजूल की बयानबाजी करने में लगे हुए है।