शिमला में एक बार फिर बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त

ख़बरें अभी तक। शिमला: राजधानी में सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भट्ठाकुफर-ढली मार्ग पर भूस्खलन के कारण ढली बायपास मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने के कारण वहां काफी गाड़ियां फंस गईं जिन्हें अब संजोली बायपास से ढली भेजा जा रहा है। मलबा हटाने का काम जारी है।

जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण सोमवार देर रात 1 बजे भट्ठाकुफर-ढली मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सनान के पास भूस्खलन के कारण भारी मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे भट्ठाकुफर सड़क मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण ट्रक और बसों समेत कई गाड़ियां वहीं पर फंस गईं थीं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मलबा हटाए जाने तक सभी गड़ियों को संजोली बायपास से ढली भेजने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम नीरज चांदला ने मामले की पुष्टि की है।