इनेलो विधायक से मिलने जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्त, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे विधायक

ख़बरें अभी तक। रोहतक से सिरसा जा रही इनेलो समर्थकों की एक जीप आज गांव धांगड के पास एक सरकारी बस की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में जीप में सवार रोहतक निवासी 7 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 को गंभीर चोटें आई। घायलों को आसपास के लोगों की सहायता से एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को रोहतक रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक बलवान दौलतपुरिया अस्पताल पहुंचे। यहां घायलों का हाल जानने उपरांत उन्होंने एंबुलेंस में रोहतक पीजीआई के लिए रवाना किया। बताया गया है कि सभी घायल इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अजय चौटाला से मिलने उनके सिरसा स्थित अवास पर जा रहे थे, तो रास्ते में यह हादसा हो गया।

घायलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतक निवासी बुर्जुग महावीर संघी, युवा मुकेश सैनी, राजेश गुलिया, डॉ. जयवीर, सुमित कुमार, नीरज व राकेश आज जीप नंबर में सवार होकर रोहतक से सिरसा के लिए निकले थे। जीप राजेश गुलिया चला रहा था। बताया गया कि जब वे फतेहाबाद के नजदीकी गांव धांगड़ पहुंचे तो फलाई ओवर के पास पीछे से हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो की एक बस ने उनकी जीप को साइड मारते हुए तेजी से निकल गई। जीप चालक राजेश वाहन पर संतुलन खो बैठा और जीप हाईवे पर पलटती हुई सड़क किनारे जा गिरी। इसके बाद आसपास के लोगों ने जीप सवार घायलों को एंबुलेंस की सहायता से फतेहाबाद नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे विधायक बलवान दौलतपुरिया ने आरोप लगाया कि सरकारी बस चालक बड़ी ही लापरवाही से बस चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर रोडवेज जीएम को बस चालक की शिकायत करेंगे और मांग करेंगे कि नये भर्ती हुए व इस तरह बस चलाने वाले चालकों को सख्त चेतावनी दी जाए कि वे आमजन के जान-माल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा नियमों के तहत बस चलाएं।