गोरखनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्णस जन्मोरत्स, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की शिरकत

खबरें अभी तक। गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी परम्परागत रूप से मनाई गयी स्वयं गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। गुरु गोरखनाथ के मुख्य मंदिर के हॉल में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई। भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

Image result for गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी परम्परागत रूप से मनाई गयी

श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ है। जिसमें एक से पांच वर्ष और पांच से दस वर्ष तक के बच्चे भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में शामिल हुए। भजनकीर्तन के बीच शाम 5 बजे से शुरू कार्यक्रम कृष्ण जन्मोत्सव रात 12 बजे तक जारी रहा। मुख्यमंत्री स्वयं जन्मोत्सव के पूजन अर्चना में शामिल हुए। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों का पंजीकरण 2 सितंबर की शाम 5 बजे तक किया गया। इस दौरान मुख्य मंदिर के चबूतरे पर श्री राधा कृष्ण की लीलाओं पर आधारित फिल्म भी प्रदर्शित की गया। जन्मोत्सव के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। उधर गोरखनाथ मंदिर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में शनिवार की सुबह से रामचरित मानस का पाठ अखण्ड पाठ शुरू हुआ। जो सोमवार की सुबह 7 बजे तक जारी रहा। गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर, हनुमान मंदिर गोरखनाथ समेत अन्य मंदिरों में भी सोमवार की रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।