कुल्लू के वाटर एटीएम में इस हफ्ते से लोगों को मिलेगा पानी

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू के मुख्यालय में नगर परिषद द्वारा अमृत योजना के तहत लगाए जा रहे वाटर एटीएम का कार्य अब पूरा हो चुका है और अब इस सप्ताह तक वाटर एटीएम लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं, एक वाटर एटीएम 1 समय मे 20 लीटर पानी को रिलीज कर सकेगा और 20 लीटर शुद्ध जल के लिए लोगों को मात्र 15 रुपये खर्च करने होंगे। गौर रहे कि कुछ दिन पहले ढालपुर में लगाये गए वाटर एटीएम का नगर परिषद कुल्लू व आइपीएच विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रायल किया गया था। जो पूरी तरह से सफल रहा है।

वहीं, इस योजना के तहत कुल्लू शहर में 11 वाटर एटीएम स्थापित किये गए है और सभी जगहों पर बिजली व पानी के कनेक्शन भी लगा दिए गए है। नगर परिषद कुल्लू के अनुसार हर वाटर एटीएम पर करीब 4 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है और इसके प्रयोग के लिए लोगों को एटीएम कार्ड भी जारी किए जाएंगे। जिसके तहत लोग कार्ड को स्वीप करके भी पानी ले सकते है। नगर परिषद कुल्लू के पार्षद तरुण विमल का कहना है कि इस एटीएम के माध्यम से लोगों को 1 रुपये में 1 लीटर शुद्ध जल मिलेगा और 15 रुपये में एक बार मे 20 लीटर जल एटीएम से ले सकते है। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के पहले हफ्ते तक एटीएम को लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा।