कई दिनों से लगातार बारिश होने से नदियां नाले उफान पर

ख़बरें अभी तक। यूपी के हमीरपुर जिले में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियां और नाले उफान पर आ गये है जिसके चलते बाढ़ के हालत पैदा होने लगे है वर्मा नहर में एकाएक पानी बढ़ जाने से वो फट गयी और सरीला तहसील के ममना पॉवर हॉउस के बाहर स्थित तालाब तक इसका पानी आ पहुंचा है और देखते ही देखते तालाब ओवर फ्लो हो गया और फिर तालाब का पानी ममना विधुत पावर स्टेशनों में भी पानी भर गया है 33 हजार केवी की विधुत सप्लाई लाइन भी पानी में पुरी तरह से डूबी गयी. हादसा और अनहोनी के डर से कर्मचारी सकते में आ गये जिन्हें किसी तरह बाहर निकालते हुए पॉवर हाउस की सप्लाई पूरी तरह रोक दी गयी है.

हमीरपुर जिले के सरीला तहसील में स्थित वर्मा नहर में आज एकाएक जल स्तर बढ़ गया और नहर ममना गांव के पास फट गयी. जिसका सारा पानी पॉवर हाउस के पास स्थित तालाब में जमा हो गया और कुछ देर में ही तालाब ओवर फ्लो हो गया जिसका पानी विधुत पावर स्टेशन में भर गया है. मेन सप्लाई की अनड ग्राउंड 33 हजार केवी विधुत लाइन पुरी तरह पानी में डूब जाने से पॉवर हाउस में काम कर रहे कर्मचारियों की जान आफत में आ गयी जिनको किसी तरह बाहर निकालते हुए पॉवर हाउस की विधुत सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गयी जिससे 15 गांवों की विधुत व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गयी. फिलहाल विधुत अधिकारियो ने पॉवर हाउस के पानी को बाहर निकलने की कोशिशे शुरू कर दी है.