जहरीली गैस ने मचाया आतंक, 4 लोगों की बिगड़ी तबीयत

खबरें अभी तक। लखनऊ के गुड़म्बा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में अवैध तरीके से चल रही बर्फ फैक्ट्री में जहरीली अमोनिया गैस के रिसाव से क्षेत्र में दहशत फैल गई देखते ही देखते गैस क्षेत्र में चारों तरफ फैल गई और लोगों की तबियत बिगाड़ना शुरू हो गई. जहरीली अमोनिया गैस की चपेट में वहा मौजूद चार लोग आ गये. जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फायर टीम मौके पर पहुंच कर  गैस को कंट्रोल करने में जुट गई कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अमोनिया गैस के रिसाव को रोका जा सका.

पूरा मामला गुड़म्बा थाना क्षेत्र के आदिल नगर का है जहां बीती देर रात घनी बस्ती में पिछले कई सालों से अवैध तरीके से बर्फ फैक्ट्री संचालित है. देर रात बर्फ फैक्ट्री में लगे अमोनिया गैस प्लांट में रिसाव शुरू होगया जिसके बाद गैस क्षेत्र में फैल गई जिसमें 4लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गये…मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को रोकने में सफल हो सकी…क्षेत्रीय लोगों की माने तो बर्फ फैक्ट्री में दो साल पहले भी रिसाव हुआ था जिसकी चपेट में कई लोग आए थें…कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई

वहीं फायर अधिकारी शेर अली ख़ान की माने तो यह गैस काफी खतरनाक है जिससे किसी की जान भी जा सकती है हालांकि गैस के रिसाव को रोक लिया गया है अब सब सामान्य है। सवाल ये उठता है घनी आबादी में जिस तरह यह अवैध बर्फ फैक्ट्री संचालित है इसपर कौन रोक लगाये गा…जिला प्रशासन के अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी होने का इन्तेज़ार कर रहे हैं? या फिर ऐसी अवैध बर्फ फैक्ट्री को बंद करवाने के लिये कोई कार्यवाही करेंगे।